Friday, 23 April 2021

ख़ुशबू






उर्दू ने मुझे पुकारा है
हिंदी ने दिल को सँवारा है
जज़्बात के दरिया में हमने
शब्दों को क़रीने से उतारा है

रूह की ख़ुशबू से महका है चमन
गुलों से रंग हमने अपना निखारा है
ज़िंदगी के भँवर में यूँ डूबे हैं हम
मिला है मुझे गीतों और ग़ज़लों में किनारा है

प्रेम की खिलती कलियों में
पुष्प प्रेम मेरा अब तक कवारा है
मंज़िल है क्या ईश चरणों में या
एकांत परिरोध में जीवन का गुज़ारा है

Shweta

No comments:

Post a Comment